PS MITHA
चंडीगढ़ 4 AUGUST: कथित समाजसेवी व जनसेवक सुखदेव चौधरी की ऑडियो जारी करते हुए बिल्डर रॉबिन मंगला ने बताया कि ललित गुप्ता व सुखदेव चौधरी दोनों मिलकर आम जनता को हमारे खिलाफ गुमराह कर रहे हैं उनका मकसद समाज सेवा नहीं है खुद की पेट पूजा दरअसल इन दोनों का कारोबार ही यही है बिल्डर को डरा धमकाकर अपनी जेब भरना , दलाली व फिरौती इकठ्ठा करना । ऑडियो क्लिप सुनवा कर उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि कैसे सुखदेव सिंह स्पष्ट रूप से करोड़ों रुपए के हड़पने की बात कर रहा है।
रॉबिन मंगला ने इस मौके पर सभी के लिये फ्री प्रॉपर्टी हेल्पलाइन नम्बर 8699911200 जारी करते हुए , एक चेक लिस्ट भी जारी की , उनका कहना है कि सभी को प्रोपेर्टी लेने से पहले
टाइटल डीड स्क्रुटनी
एनक्रंब्रेंस सर्टिफिकेट
लैंड की सर्वे रिपोर्ट
लोकल अथॉरिटी का एप्रूवल
सर्च व म्यूटेशन एक्सट्रैक्ट
फ़िजिकल वेरिफिकेशन
गमाडा और रेरा की वेबसाइट रेफेर करने के के बाद ही इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए।
क्या है मामला
बिल्डर रॉबिन मंगला ने प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी नई प्रोजेक्ट सोसायटी में पुराने बिल्डर से फ्लैट लेने वाले ललित गुप्ता और तथाकथित सामाजिक कार्यकर्ता सुखदेव चौधरी पर ब्लैकमेल कर परेशान करने का आरोप लगाया। रोबिन मंगला ने बताया कि उन्होंने यह प्रोजेक्ट रॉयल अपार्टमेंट की ज़मीन एक पुराने बिल्डर से खरीदी है ,यह प्रोजेक्ट 2012 में बंद हो गया था और कंपनी का सारा काम सरकार के नियमों और शर्तों के मुताबिक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ललित गुप्ता नाम के व्यक्ति का पिछले बिल्डर के साथ दो फ्लैटों को लेकर सौदा हुआ था, जिसे लेकर उसने 22 फरवरी 2023 को उनसे राजीनामा कर लिया था, लेकिन बाद में वह उस राजीनामे से मुकर गया और उन्हें मुफ्त फ्लैट देने के लिए ब्लैकमेल कर परेशान करना शुरू कर दिया। उसने कंपनी पर दबाव बनाने के लिए उसके बारे में झूठी शिकायतें करनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि जहां भी ललित गुप्ता ने शिकायत की, वह कंपनी की ओर से खुद वहां उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि ललित गुप्ता का पुराने बिल्डर से विवाद था, जिसका राजीनामा हो गया था, लेकिन बाद में ललित गुप्ता ने सामाजिक कार्यकर्ता सुखदेव चौधरी के साथ मिलकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उनकी कंपनी को बदनाम कर उनका आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न करना शुरु कर दिया। उन्होंने समाजसेवी सुखदेव चौधरी पर न्यूज चैनल चलाने के लिए पैसे मांगने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब पैसे देने से इंकार किया गया, तो उसने उनकी कंपनी की गलत तरीके से वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डालनी शुरू दी। उन्होंने प्रशासन एवं पंजाब सरकार से अपील की है कि शहर में घूम रहे ऐसे ब्लैकमेलरों से बिल्डरों को बचाया जाए, वहीं उन्होंने आम जनता से भी अपील की की किसी भी प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट करने से पहले संबंधित विभाग से चाहे वह गामडा हो या रेरा हो बिल्डर की पड़ताल जरूर करें न कि सुखदेव चौधरी जैसे ठगों के बहकावे में आकर परेशान हों।
हमारी पंजाब सरकार से एक अपील है कि जब भी कोई शिकायत करें कम से कम उसे व्यक्ति का एक बैकग्राउंड चेक करन ले की वह व्यक्ति यह शिकायत क्यों करता है और ऐसे ही किसी के कहने पर शिकायत ना मारक की जाए क्योंकि पहले ही दफ्तरों में सरकारी कर्मचारियों की कमी है जिससे वह कर्मचारी अगर शिकायतों में लग जाएंगे तो जो आम जनता का रूटीन का काम होगा उसेl पर प्रभाव पड़ता है